औरंगाबाद :नैप्स के बैनर तले देव प्रखंड के 14 प्राइवेट स्कूलो के द्वारा बच्चों के बीच पुरुस्कार वितरण का आयोजन,बच्चो ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव स्थित एक रिसॉर्ट में नेशनल एसोसिएशन ऑफ पराईवेट स्कूल एंड स्टूडेंट्स [नैप्स] औरंगाबाद के बैनर तले प्रखंड स्तरीय पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन बीपीएम [देव] रूपा कुमारी, चेयरमैन नगर पंचायत देव पिंटू साहिल, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, अंबेडकर पाल, संतोष कुमार सिंह, राजेंद्र गुप्ता, सरपंच अजय यादव, अजय शर्मा, अनिल मिश्रा, निजामुद्दीन अंसारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज के आईना होते हैं शिक्षक अगर अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें तो कोई भी बच्चा अपने उद्देश्य से नहीं भटकेगा बच्चे देश के भविष्य होते हैं और शिक्षक उनके भविष्य को सवारने का काम करते हैं।
वक्ताओं में नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहिल ने आगे कहा कि बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों के ऊपर अनुशासन नियंत्रण एवं समय के अनुसार उनकी शैक्षणिक योग्यता पर ध्यान देने की बात कही। आगे कहा की शिक्षा व शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था के संरक्षक रामप्रवेश यादव ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने सरस्वती वंदना से कि और एक से बढ़कर एक डांस गान की मंच पर प्रस्तुति दी। नैप्स देव के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चंदेल ने बताया कि इस प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता दिसंबर के महीने में कराया गया था।जिसमें कुल प्रखंड के 14 प्राइवेट स्कूल भाग लिया था। जो आज सभी स्कूल के फर्स्ट, सेकंड, थर्ड के प्रतिभागी बच्चों को सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जा रहा है।
प्रखंड के प्राइवेट स्कूल में बाल प्रतियोगिता निकेन देव,चिल्ड्रेन पाराडाईज पब्लिक स्कूल बालुगंज,गुरुकुल स्कूल कुशहा,
अजंता पब्लिक स्कूल देव,एस डी ए बि स्कूल देव,टी आर कॉन्वेंट स्कूल देव,संस्कार ज्योति पब्लिक स्कूल देव,शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल देव,सनराइज पब्लिक स्कूल देव,शिशु संस्कार पब्लिक स्कूल बालूगंज,गौतम बुद्ध एजुकेशन स्कूल बालूगंज,आदित्या पब्लिक स्कूल बालूगंज,बुद्ध बिहार पब्लिक स्कूल केताकी,संस्कार ज्योति पब्लिक स्कूल कोडियारी स्कूल के बच्चे शामिल रहे ।मौके पर रवि कुमार,सचिव अखिलेश कुमार,सुनील कुमार,के साथ साथ सभी बच्चे के अभिभावक उपस्थित रहे।