औरंगाबाद :नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये अमृत भारत स्टेशन के रुप में किया शिलान्यास,11करोड़ 22 लाख रुपए से होगा कार्य

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अनेक रेल परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। देश के 544 रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के लिए चुने गए हैं। इसमें नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। अमृत भारत स्टेशन के तहत नवीनगर रेलवे स्टेशन का 11 करोड़ 22 लाख रुपए से निर्माण कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह,अंचलधिकारी निखत प्रवीण,नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय,सांसद प्रतिनिधि सोनू कुमार सोनी,संजीव कुमार सिंह शामिल हुए। आगत अतिथियों का स्वागत प्रबंधक हेमरण कुमार के द्वारा माला पहनाकर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद प्रतिनिधि सोनू कुमार सोनी ने नवीनगर रोड स्टेशन को अमृत स्टेशन में शामिल करने को लेकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने जैसे ही शिलान्यास किया पंडाल मे उपस्थित लोगो ने तालिया बजा कर खुशी का इजहार किया।इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी है। वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन के बारे में किसी सरकार ने नहीं सोचा। इसकी कल्पना एक दशक तक पहले मुश्किल थी। एक दशक पहले तक ट्रेन में स्वच्छता स्टेशन पर सफाई बड़ी बात मानी जाती थी। आज ये सब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सेवाएं सिर्फ पैसे वालों खाते में है। आज रेलवे पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा गरीब लाभ ले सकता है।

उन्होंने कहा कि दशकों तक रेलवे को स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा। आज रेलवे इज ऑफ ट्रैवलिंग का हिस्सा बन गई है। आज रेलवे बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे लाइन बिछाने की गति दोगुनी हो गई। आज ऐसी जगहों पर रेल पहुंच रही है, जिसकी लोगों ने कल्पना भी नहीं की। जैसे बैंक में जमा पैसे पर ब्याज मिलता है, वैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगी पाई से रोजगार के साधन बनते हैं। हमारी रेल छोटे किसानों को बढ़ावा देने वाली है। इसके लिए स्टेशनों पर विशेष दुकानें बनाई गई हैं। रेल की गति बढ़ेगी और उत्पादन तेजी से मार्केट पहुचेंगे और उद्योगों की लागत कम होगी। आज पूरी दुनिया में भारत को निवेश के लिए सबसे आकर्षक माना जा रहा है। इसका कारण आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भारत ने छोटे सपने देखना छोड़ दिया है। हम अब कुछ बड़ा सोचते हैं और उसे अमल में लाते हैं। मोदी ने कहा कि 27 राज्यों के 300 जिलों में एक साथ 554 स्टेशन आधुनिक बन रहे हैं। इन परियोजनाओं से देश के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 554 रेलवे स्टेशन विरासत और विकास के प्रतीक होंगे। हर स्टेशन की थीम हेरिटेज रखी गई है। बीते दस साल में हमने नया भारत बनते देखा है। एक दशक पहले तक अमृत भारत योजना, वंदे भारत जैसी रेलगाड़ियां चलेंगी। रेलवे, परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है। हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। बजट कितना भी बढ़ा दें, लेकिन यदि घोटाले होते रहे तो योजना का असर नहीं दिखता। दस साल में हमने इसे बदला है। अब योजनाएं प्रभावी रहती हैं। रेल परियोजना में गुणात्मक परिवर्तन आया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली समारोह से जुड़े। उन्होंने कहा कि एक साथ 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास रेलवे के इतिहास में पहले कभी नहीं हुए है। वैष्णव ने कहा कि 2014 में रेलवे ब्रिज धीमी गति से बनते थे, लेकिन अब तेजी से काम हो रहे हैं। इस दौरान चंद्रगढ़ पंचायत मुखिया आमोद कुमार चंद्रवंशी,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू, पिपरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पिंटू सिंह,भाजपा नेता राम लखन सिंह ,उदय प्रताप सिंह, उमेश सिंह ,राकेश सिंह, राजा गोपाल इंग्लिश अकादमी के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, सुरेश सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *