औरंगाबाद ;[देव]नक्सल इलाको में पुलिस का शराब के विरुद्ध कार्रवाई,3 भट्ठी ध्वस्त ,करीब 5000 लीटर महुआ जावा को किया गया नष्ट

0
9b354cf2-6bd9-4bc1-b5b6-2ef0b3628231

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला के देव थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित इलाको में अवस्थित ग्राम-भंडारी बंडा पहाड़ के आगे जंगल में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में करीब 5000 लीटर महुआ जावा एवं 03 शराब बनाने वाले भट्टी को यथास्थान विनष्ट किया गया और 15 लीटर महुआ देशी शराब जप्त किया गया। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान थानाध्यक्ष शम्भू कुमार के साथ देव थाना सहित सशस्त्र बल की टीम मौके पर मौजूद रही। वहीँ जंगली इलाको में पुलिस द्वारा की जा रही छापामारी से शराब भट्ठी संचालको में हड़कंप है। छापामारी के दौरान भट्ठी संचालक पुलिस को आने से पहले फरार हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed