औरंगाबाद : [देव ]मिठाई व्यवसाई नीरज गुप्ता की बाइक चोरी , सीसीटीवी में कैद हुई चोरो की हरकत

0
ba673a61-dd41-4ca3-b8b5-821f7a52ad96

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव थाना के के सोती महल्ला से द्वार पर खड़ी बाइक को शातिर चोरों ने अपना निशाना बना लिया है.चोर गाडी लेकर तो चमपत हो गए लेकिन उनकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया हैं। बता दें कि शनिवार की रात्रि लगभग 2 बजे हौसला बुलंद शातिर चोरों ने द्वार पर खड़ी बाइक BR02AW0125) के लॉक तोड़कर उठा ले गए.

गाड़ी मालिक नीरज गुप्ता ने बताया कि सुबह जब हम देखा कि बाइक द्वार पर नही है तो आस पास व अन्य लोगों से पूछताछ किये लेकिन कोई जनकारी नही मिली, जिसके बाद स्थानीय थाना को आवेदन दिया है।देव थाना प्रभारी शंभू कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है और मुकदमा दर्ज कर ली गई है ,सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस अपने तरीके से जांच पड़ताल में लग गई है, गाड़ी मालिक नीरज गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने जल्द चोर पकड़ने लेने की आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed