औरंगाबाद ;[देव]सरस्वती शिशु मंदिर में अभिभावक सम्मेलन
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के देव रानी तालाब स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में अभिभावक सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उत्घाटन विद्यालय के सचिव राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉक्टर राम इकबाल पाठक, सदस्य श्री मनोज कुमार सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष बाबूराम यादव, एवं प्रधानाचार्य अमरेश प्रसाद सिंह, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्चन कर किया।
जबकि मंच संचालन श्री मनीष आचार्य ने किया एवं अतिथि का परिचय प्रधानाचार्य ने कराया एवं अभिभावक सम्मेलन की प्रस्तावना को ही रखा. बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम गतिविधि से अभिभावकों को अवगत कराया एवं अपेक्षित सहयोग का आग्रह किया तत्पश्चात उपस्थित अभिभावकों ने भी अपनी बहुमूल्य सुझाव दिए अंत में कोषाध्यक्ष डॉक्टर राम इकबाल पाठक ने अपेक्षित आग्रह करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सरवस्ती शिशु मंदिर के प्राचार्य अमरेश प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा का पुजारी थे। वह कैसे हुआ उनकी माता ने राजा हरिश्चंद्र की कहानी सुनाया करती थी। और उसी सत्य पर सत्याग्रह आंदोलन करके अंग्रेजों को यहां से उखाड़ दिया। इसी तरह से अभिभावकों को बच्चों में संस्कार डालना चाहिए की हमारा बालक सत्यवादी बने, देशभक्त बने, अच्छा संस्कार हो, अच्छा विद्या हो, अच्छा व्यवहार हो, सदा सत्य बोले, ऐसी ऐसी बातों को बोलकर बच्चों को अभिभावकों को जागृत किया।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।