औरंगाबाद :[देव]श्रेयस पब्लिक स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया प्रथम वार्षिकोत्सव,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव में श्रेयस पब्लिक स्कूल देव के द्वारा रविवार को विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव के मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अनुपम कुमार चौरसिया , जिला शिक्षा परियोजना पदाधिकारी गार्गी कुमारी, जिला स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी दया शंकर सिंह , नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू साहिल, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, मदन गुप्ता, शिक्षिका चंदा भारती, विद्यालय संचालक अविनाश कुमार चौरसिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा गीत, समूह गीत, नृत्य, समूह नृत्य, भाषण, देशभक्ति गीत, दहेज प्रथा पर आधारित नाटक समेत कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
छोटे छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने अभिभावको का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गार्गी कुमारी ने कहा कि शिक्षक समाज के आईना होते हैं, शिक्षक अगर अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें तो कोई भी बच्चा अपने उद्देश्य से नहीं भटकेगा। बच्चे देश के भविष्य हैं और शिक्षक उनके भविष्य को संवारने का काम करते हैं। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों के ऊपर अनुशासन नियंत्रण एवं समय के अनुसार उनकी शैक्षणिक योग्यता पर ध्यान देने की बात कही। और कहा की यह विद्यालय रजिस्ट्रेशन प्राप्त है और इस विद्यालय के संचालक की सोच बहुत ही पॉजिटिव है lअनुपम चौरसिया ने कहा की विद्यालय का प्रयास सराहनीय है l यहां का हर बच्चा एनर्जेटिक है और यहां के सभी शिक्षक का प्रयास देखकर ऐसा लगता है की यह विद्यालय भी एक दिन बिहार में अब्बल होगा l
स्थापना दया शंकर सिंहने कहा कि सभी शिक्षकों को बच्चो में अपने बच्चो की छवि देखनी चाहिए l विद्यालय संरक्षक सेवा निवृत्त शिक्षक राजेश्वर चौरसिया ने कहा कि सभी बच्चों को अपने माता-पिता का आदर करना चाहिए, क्योंकि धरती पर भगवान ने माता- पिता के रूप में हमें दूसरे भगवान को दिया है। इसलिए कभी भी अपने माता-पिता का अनादर न करें। समाज में दो प्रकार के लोग होते हैं एक अच्छे एवं एक खराब। हमलोगो को हमेशा अच्छे वर्ग के लोगों के संपर्क में रहना चाहिए। खराब वर्ग के लोगों के संपर्क में रहने से आपको परेशानी उठानी पड़ती है। जब कभी भी आप लोगों को खराब वर्ग के लोगों के द्वारा परेशान किया जाए तो आप लोग तुरंत घर पर माता-पिता को एवं स्कूल में अपने शिक्षक को सूचित करें ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर सत्र 2022 – 23 मे टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया l संचालक अविनाश कुमार चौरसिया ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है।दौरान बच्चो के साथ सैकड़ो की संख्या में अभिभावक एवं अन्य उपस्थित रहे।