औरंगाबाद:शिक्षा सेवा के 17 अधिकारियों का ट्रांसफऱ-पोस्टिंग,तीन जिला शिक्षा पदाधिकारी को किया गया डिमोट,औरंगाबाद के नए डीइओ बने सुरेंद्र कुमार,संग्राम सिंह को भेजा गया सुपौल

0
24022024152659-0-1708768617806

Magadh Express:बिहार के शिक्षा विभाग ने आज शनिवार को शिक्षा सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफऱ-पोस्टिंग किय़ा है. 17 जिलों में नए जिला शिक्षा पदाधिकारियों की पोस्टिंग की गई है. तीन जिला शिक्षा पदाधिकारियों को डिमोट कर डीपीओ बना दिया गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

नई अधिसूचना के अनुसार शिक्षा पदाधिकारी बांका के पद पर पदस्थापित पवन कुमार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोतिहारी, लखीसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी डिमोट कर डीपीओ बना दिया गया है . डीईओ विमलेश कुमार चौधरी को मधुबनी का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी , बेगूसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय को भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोजपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. साथ ही साथ औरंगाबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह को सुपौल का डीईओ बनाया गया है।जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल को सुरेंद्र कुमार को स्थानांतरित करते हुए सुरेंद्र कुमार को औरंगाबाद का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है ।पत्र के अनुसार सभी स्थानांतरित पदाधिकारी तीन दिनों के अन्दर निश्चित रुप से नव पदस्थापित पद का प्रभार ग्रहण कर प्रभार प्रतिवेदन की प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed