औरंगाबाद:बाइक चोरी की मामला का जिला पुलिस ने किया उद्भेदन ,दो अपराधकर्मी गिरफ्तार,वाहन जप्त

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के सदर एसडीपिओ मोहम्मद अमानुल्लाह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि एम०जी० रोड, पी०एन०बी० बैंक के सामने से होण्डा साईन मोटरसायकिल रजिस्ट्रेशन नं०-BR26N-8346 की चोरी हुई थी, जिस संदर्भ में उक्त वाहन के मालिक मनोज कुमार सिंह पे० सत्य नारायण सिंह सा०-धनाव, थाना-देव, जिला-औरंगाबाद के द्वारा नगर थाना कांड सं0-156/24 दिनांक-23.02.24 धारा-379 भा०द०वि० दर्ज कराया गया था।

चोरी की घटना बढ़ोतरी होने के कारण पुलिस अधीक्षक महोदया, औरंगाबाद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर औरंगाबाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, उक्त टीम में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, नगर तथा अनुसंधानकर्ता प्र.पु.अ.नि. अनीत कुमार को शामिल किया गया था। उक्त टीम के सदस्यों के द्वारा अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में आसूचना संकलन कर 24 घंटा के अन्दर चोरी गयी होण्डा साईन मोटरसायकिल नं0-BR26N-8346 को गंगटी मोड़ से बरामद किया गया तथा घटना में संलिप्त अपराधकमी आलोक कुमार पिता सुबा यादव सा०-रती खाप, थाना-अम्बा जिला-औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत मेजा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक-10.12.2023 को दानी बिगहा पार्क से ललन सिंह पे० महेन्द्र यादव सा0 मोजा बिगहा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-औरंगाबाद का हिरो स्पलेंडर प्रो० मोटरसायकिल रजि० न०-BR26F-8994 चोरी हुआ था, जिनके द्वारा नगर थाना कांड सं0-875/23 दिनांक-10 12 2023 धारा-379 भा०द०वि० दर्ज कराया गया था। उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा वैज्ञानिक पदती की सहायत से कांड का सफल उदनेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मी अंकित कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पे० राम सुमिर शर्मा, 02 कुन्दन कुमार पे० मदन शर्मा दोनो सा०-अहरी, थाना-नगर, जिला- औरगाबाद को दिनांक-22.02.24 को गिरफ्तार कर स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है, जो इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताये है कि चोरी गयी मोटरसायकिल विशाल कुमार पे० नामालुम सा०-पंचहरा, थाना-खुदवा, जिला औरंगाबाद को 8600/ सौ रूपया में बेचे है। उक्त दोनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है तथा विशाल कुमार की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है तथा उक्त मोटरसायकिल को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

उसी क्रम में नगर थाना कांड सं0-121/24 दिनांक-12.02.2024 धारा-379 भा०द०वि० में चोरी गई स्पलेंडर प्लस मोटरसायकिल रजि० नं0-BR26F-9834 को नगर थाना की पुलिस द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा था, जिसके भय से घटना में संलिप्त अपराधकर्मी के द्वारा उक्त मोटरसायकिल को पंचहरा गांव, थाना-खुदवां, जिला औरंगाबाद में सड़क किनारे लगा दिया गया था, जहां से नगर थाना की पुलिस द्वारा लावारिस हालत में बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *