औरंगाबाद :वंशावली निर्गत करने को लेकर बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में वंशावली बनाने को लेकर प्रखंड के सभी सरपंच ग्राम कचहरी सचिव एवं पंचायत सचिव के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने किया । बैठक में सरकार द्वारा निर्गत विभागीय पत्र में वंशावली बनाने से संबंधीत तथ्य निहित किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह के द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों को निर्देश दिया कि जिस व्यक्ति को वंशावली प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। वह शपथ पत्र पर अपनी वंशावली का विवरण एवं स्थानीय निवासी होने के साथ साथ एक लिखित आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को देगा तथा आवेदन के साथ नगद दस की राशि पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिव के पास जमा करना अनिवार्य होगा ।
अन्यथा उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पंचायत सचिव जमा किए गए शुल्क के बदले में आवेदक को प्राप्त रसीद उपलब्ध कराएंगे। यह शुल्क राशि पंचायत निधि का हिस्सा बनेगी। पंचायत सचिव ऐसे प्रत्येक आवेदन का विवरण इस हेतु विशिष्ट रूप से संधारित पंजी में दर्ज करेगी। अगर व्यक्ति द्वारा दोबारा वंशावली निर्गत करने हेतु आवेदक को पंचायत सचिव के पास सौ रुपए का शुल्क जमा करना होगा। बैठक में संवाद के जरिए सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपना पक्ष रखा और दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का आश्वासन दिया । इस दौरान बैठक में प्रखंड के सभी सरपंच सदस्य ग्राम कचहरी सचिव पंचायत सचिव सदस्य मौजुद थे।