औरंगाबाद :अचला सप्तमी पर टंडवा में निकाली गई भगवान सूर्य की रथयात्रा
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा में अचला सप्तमी पर भगवान सूर्य का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर भगवान सुर्य का रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा शुरू करने से पहले आर्चायों के द्वारा मंत्रोच्चारण व पूजन कर इसकी शुरूआत की गई। पुन पुन नदी तट से यात्रा प्रारंभ हूई। जो टंडवा बाजार,पटवा टोली आदि जगहों से गुजरा।रथयात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान सूर्य की जयघोष करते रहे। इस रथ यात्रा में श्रद्धालुओं के आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरे क्षेत्र एवं आसपास के गांवों के लोग भगवान के आस्था में डूबे रहे।
वही सूर्य मंदिर में अचला सप्तमी के मौके पर भगवान भास्कर का जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव को लेकर सूर्य मंदिर के गर्भ गृह से लेकर बाहर तक फूलों से साज-सजावट की गई। सुबह से ही भगवान सूर्य के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर के पुजारी के द्वारा जन्मोत्सव पर विशेष पूजा अर्चना कराई गई। लोगों के बिच प्रसाद का विरतण किया गया। इस दौरान शिक्षक अशोक कुमार मेहता,विवेक कुमार गुप्ता,उदित कुमार,रवि कुमार मेहता,शशि कुमार मेहता,वीरेंद मेहता,सूरज गोस्वामी,शिव शंकर प्रसाद समेत महिला- पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।