औरंगाबाद:भगवान सूर्य के जन्मोत्सव पर कल देव में भव्य कार्यक्रम, रथ यात्रा,विशेष पूजा के साथ सूर्य महोत्सव में कलाकारों की होगी धूम ,पढ़ें पूरी खबर

0

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक ,पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण सौर तीर्थ स्थल देव में भगवान सूर्य के जन्मोत्सव अचला सप्तमी को भव्य ,आकर्षक और ऐतिहासिक बनाने के लिए पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, पर्यटन विकास केंद्र और धार्मिक न्यास समिति तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है । दो दिनों से खराब मौसम के साफ होने के बाद तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है ।देव में शुक्रवार को भगवान सूर्य का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए सूर्य मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। सूर्य मंदिर न्यास समिति के द्वारा महोत्सव की व्यापक तैयारी की जा रही है।

शुक्रवार सुबह भगवान सूर्य की आरती के पश्चात श्रद्धालु विग्रह का दर्शन करेंगे। दिन मे दस बजे से सूर्य पूजा शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलने वाली विशेष पूजा के बाद प्रसाद के रूप में गुड़ पंचमेवा खोवा मिश्रित खीर, देसी घी में बना मालपुआ एवं फल का वितरण होगा। न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय ने बताया कि 15 सौ लीटर दूध से खीर बनाई जा रही है तथा सभी श्रद्धालुओ को विशेष प्रसाद मिले इसके लिए तैयारियां की जा रही है। अचला सप्तमी को रथ आरोग्य सप्तमी/भानू सप्तमी इत्यादि नाम से जाना जाता है ।भगवान सूर्य देव के जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

भगवान सूर्य के जन्मोत्सव पर शुक्रवार को देव के लोग नमक का त्याग करेंगे तथा मीठा भोजन कर रात्रि में अपने घर को आकर्षक रूप से दीपावली की तरह सजाएंगे तथा घर की छतों पर घी का दीपक जलाया जाएगा , जिसका व्यापक प्रचार प्रसार कलयुगा मानव सेवा कमयुनीटी फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है ।पूरा देव भगवान भास्कर के जन्मोत्सव के जश्न में डूब जाता है।

वहीं देव के स्थानीय समाजसेवी संगठन देव पर्यटन विकास केंद्र के द्वारा जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य सूर्य रथ यात्रा निकाली जाएगी।इस रथ यात्रा में 25 सौ कलश लेकर श्रद्धालु नगर भ्रमण करेंगे। वहीं जानकारी के अनुसार रथ यात्रा में बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह रथ खींचने के लिए देव पहुंचेंगे ।वहीं 19 फरवरी को 11 जोड़ी वर वधुओ का निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा ।

रथयात्रा के पश्चात सूर्य महोत्सव का शुभारंभ होगा ।सूर्य महोत्सव का भव्य उद्घाटन सत्र दोपहर दो बजे 5 बजे चलेगा ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री डॉ प्रेम कुमार,अति विशिष्ट अतिथि सांसद सुशील कुमार सिंह ,सांसद महाबली सिंह ,विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य अवधेश नारायण सिंह, विधान पार्षद सदस्य जीवन कुमार,विधान पार्षद सदस्य दिलीप कुमार सिंह, कुटुंबा विधायक राजेश कुमार , सदर विधायक आनंद शंकर सिंह सहित अन्य होंगे ।5 बजे के बाद बिहार गौरव गान की प्रस्तुति होगी ।5:30 से प्रसिद्ध गायिका अपूर्व प्रियदर्शी का संगीतमय कार्यक्रम होगा ।वहीं 7 बजे से ख्याति प्राप्त मुख्य कलाकार मशहूर गायक कुणाल गांजावाला अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे । जो कि देर रात तक चलेगा।

वहीं 17 फरवरी को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य मंच पर सुबह 10 बजे से होगा.

  • जिला स्तरीय पेंटिंग ,रंगोली, प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 11 बजे से रानीपोखर के समीप सरस मेला मैदान देव में ही होगा.
  • जिला स्तरीय स्लो साइकिल रेस ,फुटबॉल, कबड्डी, खो खो प्रतियोगिता का आयोजन राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में होगा.
    जिला एवं स्थानीय देव से चयनित कलाकार का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से मुख्य मंच पर होगा ।7 बजे से प्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रद्धा पंडित और उनकी टीम का कार्यक्रम होगा ।

वहीं 18 फरवरी को सरस मेला मैदान में जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता 11 बजे से होगा ।जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में दोपहर 11 बजे से होगा ।वहीं राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में कुश्ती का आयोजन दोपहर 11 बजे से होगा जो शाम चार बजे तक चलेगा ।स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम मुख्य मंच पर दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक होगा ।5 बजे से 6 बजे तक विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण कलाकारों का जिला प्रशासन के द्वारा सम्मान समारोह होगा ।वहीं छह बजे से 7 बजे तक धन्यवाद समापन कार्यक्रम होगा । वहीं 19 फरवरी को पर्यटन विकास केंद्र देव द्वारा 11 जोड़ी वर वधुओ का निःशुल्क सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा ।दिन भर भक्ति की सरिता में डूबे रहे नगर वासी रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेंगे। महोत्सव का समापन रविवार को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *