औरंगाबाद:मुफ्त चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,रोगियों को चिकित्सा की गई और उन्हें उचित सलाह दिया गया

0

संदीप कुमार

Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के नवीनगर अम्बा मुख्य पथ के शिवा विघा मोड़ अवस्थित निजी अस्पताल मदरहुड क्लिनिक में हड्डी एवं नस रोग से संबंधित मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर मे रोगियों को हड्डी, नस रोग से संबंधित बीमारियों कि जांच रिम्स रांची के सुप्रसिद्ध हड्डी जोड़ एवं नश रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस एम एस चिकित्सक प्रणित कुमार के द्वारा किया गया।

इस मुफ्त जांच शिविर मे चिकिसक प्रणित को मदरहुड अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर फरजाना प्रवीण और डॉक्टर विजय कुमार द्वारा आवश्यक सहायता की जा रही थी।अस्पताल के संचालक नवाब आलम ने बताया कि मुफ्त चिकित्सा शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। जिसमे 150 से अधिक हड्डी एवं नस रोग से संबंधित पुरुष और महिला रोगियों को चिकित्सा की गई और उन्हें उचित सलाह दिया गया।अस्पताल संचालक ने बताया कि शिविर मे रोगियों को मुफ्त सलाह के अतिरिक्त खून जांच जिनमे हीमोग्लोबिन,शुगर,कैल्शियम, यूरीक एसिड, आर ए फैक्टर, ए एस ओ,सीआर पी, ब्लड प्रेसर आदि की भी मुफ्त जांच की गई।

अस्पताल संचालक नवाब आलम ने बताया कि पिछले रविवार को भी इस अस्पताल मे मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे 150 से अधिक हड्डी एवं नस रोग से संबंधित रोगियों का मुफ्त इलाज किया गया था। वहीं मरीज पुनम देवी,रिंकू सिंह,ताजबुन्नीशा ,नरेश सिंह सहित अन्य रोगियों ने चिकित्सा से संतुष्ट होते कहे कि इस शिविर मे डॉक्टर प्रणित कुमार,डॉक्टर,फरजाना प्रवीण और डॉक्टर विजय कुमार ने रोगियों के प्रति अच्छा व्यवहार किया। इस दौरान अस्पताल के कर्मी सहायक सुजीत पांडे,एरिया मैनेजर राहुल कुमार,सहायक फरमाशिष्ट अलाहुद्दीन सहित अस्पताल के अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *