औरंगाबाद:फाइलेरिया, अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने से 47 स्कूली बच्चे हुये बेहोश,मचा हड़कंप

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बड़ी लापरवाही के कारण 47 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए। जिनकी चिकित्सा रेफरल अस्पताल नवीनगर एवं अन्य जगहों पर की गई। घटना नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सोरी पंचायत के मध्य विद्यालय गम्हरिया की है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय गम्हरिया मे सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के आशा कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूली बच्चों को अल्बेंडाजोल,फाइलेरिया सहित अन्य दवाएं दी गई।

दवा खाने के बाद बच्चो को उल्टी, ऐंठन, चक्कर,पेट दर्द और बेहोसी होने लगी आनन फानन मे बच्चो के अभिभावक द्वारा कुछ बच्चो को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा कराया गया। वही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस द्वारा बच्चो को रेफरल अस्पताल नवीनगर मे भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लवलीन सिद्धार्थ,डॉक्टर नजरूल हसन, ए एन एम रिंकी कुमारी एवं अस्पताल के अन्य कर्मी की देखरेख मे बच्चो को चिकित्सा प्रारंभ कर दिया गया। चिकित्सा के बाद सभी बच्चो की स्थिति सामान्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

वही घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह स्थिति की जायजा लेने रेफरल अस्पताल पहुंचे । प्रखंड विकास पदाधिकारी देवनानद कुमार सिंह ने बताया कि अब सभी बच्चो की स्थिति सामान्य है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की 10 12 और 13 फरवरी तक प्रखंड के सभी विद्यालयों मे बच्चो को दवा खिलाया जाना है।डॉक्टर लवलीन सिद्धार्थ द्वारा बताया गया कि इस काम मे प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। यदि इसमे किसी की लापरवाही बरती जाती है तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

वही नाम न छापने की शर्त पर कुछ शिक्षको ने बताया कि इस तरह के अभियान मे स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ विद्यालय के प्रधान शिक्षको की भी लापरवाही देखी जाती है। इस तरह के अभियान पूरी तरह से डॉक्टर एवं शिक्षको की देखरेख मे सावधानीपूर्वक होनी चाहिए।वही बच्चो के अभिभावक सुरेश कुमार,बिट्टू शर्मा,पवन कुमार सहित अन्य लोगो ने बताया कि शिक्षको के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मी के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण इस तरह की घटना घटित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *