औरंगाबाद :जनकपुर पोखरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय +2 में झंडोतोलन के विवाद में शिक्षक निलंबित

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 जनकपुर पोखरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय +2 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में झंडोतोलन को लेकर विवाद में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद शिक्षकों के बिच हडकंप मचा है। इस कार्रवाई में विधालय के शिक्षक सुदर्शन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा जारी पत्र के अनुसार निलंबित शिक्षक का मुख्यालय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीनगर किया गया है। निलंबित शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का संचालन किया जाएगा। शिक्षक का निलंबन नगर कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर शिक्षक नियोजन समिति नवीनगर के द्वारा 2 फरवरी की तिथि से किया गया है।

जारी किए गए पत्र में कहा गया कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षक सुदर्शन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। इस अवधि में उनका मुख्यालय राजकीय कृत कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीनगर होगा । निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुकूल जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा। विभागीय कार्रवाई संचालित करने के लिए अलग से पत्र निर्गत करने के बात कही गई है । इसकी प्रतिलिपि संबंधित शिक्षक के अलावा प्रभारी प्रधानाध्यापक और स्थापना डीपीओ सहित अन्य अधिकारियों को दी गई है। यह कार्रवाई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की जांच रिपोर्ट पर की गई है।

बताया जाता है कि निलंबित शिक्षक सुदर्शन कुमार ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को अपने विद्यालय में प्रधानाध्यापक के साथ विवाद के कारण विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के पहुंचने से पहले ही विद्यालय में झंडोतोलन कर दिया गया था । जबकि झंडोतोलन करने पहुंचे विधायक ने देखा कि विद्यालय में पूर्व में ही झंडोतोलन कर दिया गया है। जानकारी ली तो पता चला कि विधालय के शिक्षक सुदर्शन कुमार के द्वारा पहले ही झंडोतोलन कर दिया गया है। इसके बाद विद्यालय में विधायक ने दूसरे जगह पर झंडोतोलन किया था। इसके बाद विधायक ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी से की थी । जिसके बाद कार्रवाई कर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *