औरंगाबाद :उप प्रमुख प्रतिनिधि के ऊपर 1 लाख रुपये लेने व जान मारने का आरोप,जांच में जुटी पुलिस
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी महेंद्र वैद्य ने नवीनगर के उप प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू सिंह के ऊपर जमीन मामले में पैरवी के नाम पर एक लाख रुपए लेने से संबंधित आवेदन नवीनगर थाना में दिया है। इस संबंध में महेंद्र वैद्य ने बताया कि मेरे फुफेरा साला अभय पांडेय के मामा के गांव झरहा मिसिर बिगहा में जमीन मिला है। इनके जमीन का देखभाल में करता हूं। इसी गांव के जनेश्वर चंद्रवंशी खेती करता है और मनी देता है । जनेश्वर चंद्रवंशी 20 वर्षों से मेरा जमीन जोत कर मनी देता है। गांव के पाटीदार अनिल पांडेय जबरन उमेश राम को मिलाकर हमारा खेत जोत लिए और मेरे साल के ऊपर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस करवा दिए।
महेंद्र ने बताया कि मेरे पास जमीन का सभी कागजात है और आज तक मेरे नाम पर ही रसीद कट रहा है। इसी जमीन मामले का पैरवी के लिए गुड्डू सिंह के द्वारा हमसे 1 लाख रुपए लिया गया और काम भी नहीं कराया गया और जब मैं पैसे मांगने जाता हूं तो कभी नवीनगर तो कभी माली बुलाकर परेशान करते हैं।तीन दिन पहले पैसा मांगने गया तो बोले की तुमको पैसा नहीं देंगे पैसा मांगने आएगा तो मर्डर कर देंगे।नवीनगर में नजर आएगा तो गोली मार देंगे तुमको जहां जाना है जाओ हम देख लेंगे।इस संबंध में पूछने पर उप प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति हमको पैसा देने का आरोप लगा रहा है। उसे व्यक्ति को ना तो मैं जानता हूं और ना पहचानता हूं मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है। इस संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।