औरंगाबाद : पाण्डेय कर्मा गाँव में किसान की गोली मारकर की हत्या,परिजनों में कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

0
965e3014-912e-4d03-81e5-dd0628db43cc

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव में रविवार रात्रि में अज्ञात अपराधियों ने एक किसान की गोली मार हत्या कर दी। आनन फानन में व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की पहचान पान्डेय कर्मा गांव निवासी किसान 40 वर्षीय कमलेश पान्डेय के रुप मे की गयी है।वहीं, पुलिस हत्या और हत्यारे के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक गांव के शिव मंदिर के पास गया हुआ था जहां कुछ लोग पूर्व से बैठे हुए थे इस दौरान अपराधीयो ने किसान को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।घटना को लेकर परिजन भी कुछ कह पाने में फिलहाल असमर्थ हैं।

मृतक के भाई अखिलेश पांडे ने बताया कि कमलेश गांव में ही खेती बारी कर परिवार का भरण पोषण करता था । गांव में किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी। गोलीबारी की घटना कैसे और क्यों हुई जिसका कारण स्पष्ट नहीं है। मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री है बड़ा पुत्र इशात कुमार 20 वर्ष पटना में रहकर पढ़ाई करता है । पुत्री रिचा पांडे 18 वर्ष घर पर ही रहकर पढ़ाई करती है। घटना के बाद से पत्नी संजू पांडे समेत अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है वही गांव में मातम पसरा हुआ है।

परिजन ने बताया कि ग्रामीणों की शोरगुल की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचने पर देखा तो वह खून से पूरी तरह से लथपथ थे। इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मामले में माली थानाध्यक्ष सुबोध मंडल ने बताया कि किसान कमलेश पांडेय की गोली लगने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, पुलिस हत्या और हत्यारे के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है और मामले की तफ्तीश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed