औरंगाबाद :एसडीपीओ ने लंबित कांडों का किया समीक्षा

0
50fff7d5-f2b7-4be4-bbb1-8eec29d4ceea

मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद सदर एसडीपीओ अमानुल्लाह खान ने रफीगंज थाना के पूर्व एवं वर्तमान लंबित कांडों की समीक्षा किया।लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन हेतु थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।एसडीपीओ ने बताया कि रफीगंज थाना का समीक्षा के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र देखते हुए पुलिस प्रशासन को चौकसी बढ़ाया जा रहा है।

विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष गुफरान अली, एस आई परमजीत कुमार मंडल, एस आई कुशो कुमार, संजय कुमार, बर्षा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed