औरंगाबाद :देव सूर्यमंदिर में अखंड रामायण का आयोजन ,दीपोत्सव से जगमगाया भगवान् का परिसर

0
b6ecea13-66c0-409f-a5f8-455425b30983

मगध एक्सप्रेस :-अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देव प्रखंड की विभिन्न ग्रामीण इलाकों सहित प्रखड मुख्यालय सूर्य नगरी देव पूरे दिन राममय भक्तिमय माहौल बना रहा। अनेक स्थानों पर धार्मिक आयोजन किया गया। देव सूर्य मंदिर न्यास समिति द्वारा रविवार से प्रारंभ अखंड रामायण सोमवार को सम्पन्न हुआ। सचिव विश्वजीत राय ने बताया कि इस आयोजन में एक दर्जन ब्राह्मणों ने अपनी भूमिका निभाई। आज शाम दीपोत्सव का अयोजन किया गया जिसमें पूरे मंदिर परिसर में दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

केताकी पंचायत के गोजराया गाँव में रामायण पाठ का आयोजन किया गया तथा केताकी बाज़ार में बाज़ार में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई ,शिव मंदिर के पास भंडारा आयोजित किया गया। जय श्री राम के जय घोष चारो तरफ गुंजे रहे। शोभायात्रा में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं की भी सहभागिता रही। वहीं बालुगंज बाजार चट्टी बाजार सहित देव में भी भव्य शोभायात्रा निकाला गया।इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित रामभक्तों के बीच मिठाईयां बांटी गई एवं पटाखे भी फोड़े गए। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर दर्जनों पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ढीबरा थानाध्यक्ष पवन कुमार सुरक्षा में तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed