औरंगाबाद ;देव के बहुआरा मोड़ पर कलियुगा मानव सेवा कम्युनीटी फाउंडेशन के तत्वाधान में महाप्रसाद का वितरण ,मंदिर में हुआ दीपोत्सव
मगध एक्सप्रेस :-अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देव नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 स्थित रामबाग पुरानी शिव मंदिर में आज कलियुगा मानव सेवा कम्युनीटी फाउंडेशन के तत्वाधान में आज भगवान श्री गणेश ,माता पार्वती ,सहित त्र्यंबक शिव का भव्य श्रृंगार पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया ।इस दौरान सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ के बाद देव बहुआरा मोड़ पर महाप्रसाद का वितरण भी किया गया ।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष ऋतुराज समीर ने कहा कि 500 वर्षो की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्री राम आज अयोध्या पहुंचे है ,उनके आगमन की खुशी में क्षेत्र के लोग प्रफुल्लित है ,घर घर में उत्सव का माहौल है और महिलाएं पुरुष बच्चे ,युवा सभी आज के इस पावन दिवस को महात्योहार के रूप में मना रहे है ।
आज सम्पूर्ण देश राममय हो गया है , हर जगह सिर्फ राम का नाम ही गुंजायमान हो रहा है ।ऐसे में आज इस पुरानी शिव मंदिर में भव्य पूजन अर्चना के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और महाप्रसाद वितरण किया गया ।इस सचिव रविकांत ,कोषाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, सह सचिव धीरज पाण्डेय,सदस्य प्रकाश कुमार , रिंकू सिंह,रौशन पाठक,गोलू कुमार ,शिक्षक राजू प्रजापति,पारसनाथ भगत, बिपुल कुमार सिंह, नीरज कुमार मिश्रा,सहित अन्य उपस्थित रहे ।वही सायं के बाद संस्था के सदस्यों द्वारा रामबाग मंदिर में दीपोत्सव भी किया गया।