औरंगाबाद : भगवान श्री सुर्य नारायण महाविद्यालय में संस्थापक सचिव की मनाई गई आठवीं पुण्यतिथि ,पुष्पार्चन कर अतिथियों ने दी श्रद्धांजलि

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव में श्री सूर्य नारायण महाविद्यालय में आज महाविद्यालय के संस्थापक सचिव स्व: मदन प्रसाद सिंह की आठवीं पुण्यतिथि महाविद्यालय में आयोजित कि गई इस अवसर आए हूए अतिथियों ने सबसे पहले स्व: मदन प्रसाद सिंह के प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर श्रधांजलि अर्पित किया इसके बाद सभी अतिथियों को समाज सेवी आलोक कुमार सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया इस पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिवार सहित उपस्थित लोगों ने स्व.मदन प्रसाद सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर स्व. मदन प्रसाद सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने उन्हें युग पुरुष बताया जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को उच्च शिक्षा के लिये 1983 में महाविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा का अलख जगाया ।

महाविद्यालय को वित्त रहित शिक्षा नीति के तहत मान्यता प्रदान किया गया , आर्थिक समस्याओं से जूझते हुये भी कर्मचारियों को समय समय पर उत्साहवर्द्धन करते रहे है ।उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय योगदान को भुलाया नही जा सकता ।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू शाहिल , उपाध्यक्ष गोलु गुप्ता , अंचलाधिकारी देव आशुतोष कुमार , थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद , अरविंद कुमार सिंह प्राचार्य , अनिल कुमार सिंह प्रभारी प्राचार्य , भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा , के साथ ही क्षेत्र के गण्यमान्य बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी दीपक कुमार सिंह , मुंद्रिका सिंह , पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता , मो. एकबाल अहमद , डॉ. राजेन्द्र प्रसाद , पिंटू कुमार सिंह वार्ड पार्षद , मनोज कुमार वार्ड पार्षद , पंकज कुमार यादव वार्ड पार्षद , मिथिलेश कुमार सिन्हा पार्षद प्रतिनिधि , योगेंद्र सिंह , राजाराम सिंह , पूर्व वार्ड सदस्य जवाहर चौधरी , बजरंगी चौधरी , रूपेश कुमार , अलखदेव पासवान , लालमोहन यादव , रीता देवी , मुन्नी देवी , करिश्मा सिंह , सोना देवी , मीना देवी , एवं सभी महाविद्यालय परिवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *