औरंगाबाद : देव केताकी में शोभायात्रा के साथ भव्य भंडारा का आयोजन ,एक दर्जन से अधिक गाँवों के 8000 लोगो ने किया महाप्रसाद ग्रहण

0

मगध एक्सप्रेस :-अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देव प्रखंड के पश्चिमी केताकी पंचायत में श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में सोमवार को भव्य जुलुश के साथ भगवान श्री राम,लक्ष्मण और सीता का झांकी निकाला गया । इस दौरान पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय रहा और जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान रहा । समिति के सदस्यो द्वारा भव्य महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में देव , गोजराया, विश्रामपुर, विष्णुबांध, एरौरा ,पड़रिया, दोषमा, चेता बिगहा , भटकुर , तेतरिया सहित एक दर्जन से अधिक गांव के राम भक्त इस आयोजन में सम्मलित हुए । समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इस आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग शमिल हुए । राम लक्ष्मण ,सीता की प्रतीकात्मक झांकी में महिलाओं पुरुषो ने घर के छत से पुष्पवर्षा की । अध्यक्ष ने आगे कहा कि महाप्रसाद में लगभग 10 हजार लोगो की प्रसाद की व्यवस्था की गई थी ।

महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से रात्रि के 9 बजे तक चला ।इस दौरान अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद दल बल के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने में मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में समिति के अंकेक्षक अर्जुन प्रसाद गुप्ता, सचिव जगदीप सागर, उप सचिव हरिकांत पाठक, सदस्य नीरज मिश्रा, इलू सिंह, सुरेंद्र ठाकुर,निशु सिंह, बीरबल गुप्ता, मुकेश ठाकुर, प्रफुल्ल सिंह, अंशु सिंह , अरविंद पाठक, गिरजा साव, शिवकुमार विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *