औरंगाबाद :आजादी के बाद से सीजुआही गाँव मे नहीं बन सकी सड़क, ग्रामीणों ने सड़क की मांग करते हुए जताई नाराजगी

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में आजादी 75 वर्ष बित जाने के बाद भी सीजुआही गाँव मे सड़क की व्यवस्था नहीं हो पाई है।इसे लेकर जहाँ लोगों को आने जाने मे अनेक प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वहीं ग्रामीणों मे सरकार व पदाधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है।शुक्रवार को ग्रामीणों ने सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीण ममता कुमारी,राजेंद्र यादव,रमेश यादव,राजेश यादव,वीरेंद्र कुमार,सुरेंद्र कुमार,इंदु देवी,कुंती कुंवर,मुन्नी देवी,निर्मला देवी,नागमत्तिया देवी,लखपतिया देवी आदि ने बताया कि, यह गाँव मदनपुर प्रखंड मुख्यालय से दक्षिण लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर है।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उतर कोइल नहर के किनारे बसे इस गाँव मे आजादी के बाद से सड़क नहीं बन पाई है।कोई बीमार पड़ता है या प्रसवपीड़ा महिलाओं को अस्पताल ले जाने मे काफी काठिनाई होती है।सड़क पर गढ़े होने और कीचड़ जमा होने से गाड़ी लाना ले जाना असंभव है।खाट के सहारे बीमार पड़े लोगों को अस्पताल पहुँचाना पड़ता है। जिससे लोग रास्ते मे ही दम तोड़ देते हैँ।गाँव के बच्चों को स्कूल जाने मे भी कीचड़ से सने रास्ते से होकर जाना पड़ता है।नहर के किनारे से जाने के दौरान अगर कोई गाड़ी अनियंत्रित होती है तो सीधे नहर मे जा गिरती है जिससे जान जाने की खतरा बना रहता है।शादी विवाह मे बारातियों को गाँव से दो किलोमीटर की दूरी पर ही ठहराना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि, अभी तक सरकार के किसी भी प्रतिनिधि या अधिकारियों का ध्यान उनके गाँव के तरफ नहीं गया है।जनप्रतिनिधि चुनाव के समय सिर्फ वोट मांगने आते हैँ और सड़क निर्माण करवाने के लिए सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैँ।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि,वे या कोई अन्य पदाधिकारी खुद आकर उनके गाँव की स्थिति देखें और उनके लिए सड़क सुविधा मुहैया करवाएं ताकि ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जा सके।ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि, अगर उनके गाँव सड़क निर्माण नहीं होती है तो वेलोग सरकार व पदाधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

सड़क से गुजरते स्कूली बच्चे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *