औरंगाबाद :नगर पंचायत आम निर्वाचन 22 के नामांकन के पांचवे दिन कुल 9 प्रत्यासियो ने नामांकन दाखिल किया
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत आम निर्वाचन 22 को लेकर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन का दौर जारी है। चुनाव के नामांकन के पांचवे दिन कुल 9 प्रत्यासियो ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें मुख्य पार्षद से कुशुम देवी का मात्र एक नामांकन हुआ उप मुख्य पार्षद का नामांकन शून्य रहा । वार्ड पार्षद सदस्य से वार्ड नम्बर 1 से रमन कुमार,वार्ड नम्बर 2 से मो एम्त्याज,वार्ड नम्बर 3 से सरयू राम,वार्ड नम्बर 4 से रामजीत शर्मा,वार्ड नम्बर 5 से वंदना सिंह, वार्ड नम्बर 6 से डोमनी देवी, वार्ड नम्बर 7 नील, वार्ड नम्बर 8 से अशोक कुमार ,वार्ड नम्बर 9,10,11,12 नंबर नील वार्ड नम्बर 13 से रीतेश कुमार ,वार्ड नम्बर 14 से नील रहा ।
निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उपसमाहर्ता औरंगाबाद द्वारा बताया गया कि सिर्फ वार्ड पार्षद पद का आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किया और मुख्य पार्षद से एक और उप मुख्य पार्षद का नामांकन शून्य रहा। इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह, अंचल अधिकारी आलोक कुमार, राजस्व अधिकारी सुप्रिया आनंद, पंचायत प्रखंड राज पदाधिकारी पंकज कुमार,प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार,अभिमन्यु कुमार सिंह,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायण राय, पीओ अजय परमार,भूमि सुधार कार्यालय से लिपिक पिकेश कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार,सतेंद्र कुमार प्रखंड कार्यालय से बड़ा बाबू गुंजन कुमार सिंह,नाजिर सुदर्शन कुमार शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह,आनंद कुमार सिंह, बैंटेकेश रमन सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।