औरंगाबाद:देव सूर्यकुंड तालाब में नहाने के दौरान डूबा युवक,स्थानीय लोगो ने किया प्रयास शुरू,8 घंटे बाद भी प्रशासन की व्यवस्था नगण्य,तलाश जारी

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव में गुरुवार को सुबह-सुबह एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव स्थित सूर्यकुंड तालाब में नहाने के क्रम में एक युवक डूब गया।पता तब चला जब सूर्यकुंड तालाब के सीढ़ी पर घूम रहें लोगों को युक्त युवक का चप्पल और कपड़ा दिखाई दिया।ऐतेहासिक सूर्य कुंड तलाब में यह पहली घटना नही है।पहले भी कई लोग इस तालाब में डूब गयें हैं।

गोताखोर सुदामा सिंह के द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन उक्त युवक का कोई पता नही चल पाया है।सूचना पर देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद , आरओ प्रियंका कुमारी मौके पर पहुँचे और इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारियों को दी।जिसके बाद गोताखोरों को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।डूबा हुआ युवक देव गोदाम निवासी प्रवेश चौधरी के पुत्र बालमुकुंद कुमार है जो प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की सुबह सूर्यकुंड तालाब में नहाने गया था।जहां नहाने के दौरान डूब गया।परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।तालाब पर देखने के लिए भीड़ जुट गई है।नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील,उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता सहित अन्य शव को निकालने की दिशा में प्रयत्नशील है ।

ग्रामीणों का आरोप –

देव सूर्यकुण्ड तालाब पर आज युवक की डूबने से हुई मौत की जानकारी जैसे ही लोगो को लगी,इस कड़कड़ाती ठंड में सैकड़ों की संख्या में लोग सुबह 5 बजे से ही पहुंच गए है । दोपहर दो बजे के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यवाई नही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है ।ग्रामीणों और पीड़ित के परिजनों का कहना है कि देव सूर्यकुण्ड तालाब में हर वर्ष आधा दर्जन से अधिक लोग डूबने से काल के गाल में समा जाते है लेकिन यहां बांस, ट्यूब,जाल ,रस्सी इत्यादि की व्यवस्था नहीं होती है ।

ग्रामीणों के अनुसार जब जब यहां किसी की डूबने के बाद शव को निकाला जाता है तब तब प्रशासन के द्वारा कहा जाता है कि सूर्यकुण्ड तालाब के चारो ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा लेकिन वो भी आज तक नही लगा । यूं कहे तो आज मौत के बाद प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है।जबकि ग्रामीण स्वयं के व्यवस्था से प्रयास बनाए हुए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *