औरंगाबाद :दो दिवसीय गजना महोत्सव का हुआ शानदार आगाज,गजना धाम विकास के लिए पर्यटन विभाग से 3 करोड़ 97 लाख रुपए आवंटित-विधायक [डब्लू सिंह]
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर स्थित गजना धाम परिसर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय गजना महोत्सव कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, नवीनगर विधायक विजय कुमार उर्फ़ डब्लू सिंह, कुटुम्बा विधायक राजेश कुमार,जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री,प्रशिक्षु आई ए एस अपर समाहर्ता गौरव कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार,पलामू झारखंड जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टूटू सिंह,नवीनगर प्रखंड प्रमुख चित्रा कुमारी,गजना धाम के महंथ श्री श्री 108 अवध बिहारी दास,गजना धाम न्यास समिति सचिव सिद्द्देश्वर विधार्थी वरीय अधिवक्ता के द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्ववलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी पटना के उद्घोषक शंकर कैमुरी ने किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को मुंगीया पंचायत के मुखिया जय प्रकाश सिंह उर्फ़ बड़का बाबू के द्वारा अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह् एवं हरित पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बिहार गीत तथा मध्य विधालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान मेरे मन की वीणा से गूँजती है सुमंगलम सुस्वागतम् सुस्वागतम् से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कई वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने कहा कि गजना धाम विकास के लिए पर्यटन विभाग से 3 करोड़ 97 लाख रुपए आवंटित किया गया है । साथी नवीनगर से गजना धाम जाने वाली मुख्य सड़क को डबल लाइन करने की बात कही। वहीं उन्होंने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया कि धुन्धुआ सूर्य मंदिर के लिए महोत्सव मनाने के लिए विभाग को पत्र लिखने की बात कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने कहा कि गजना धाम एक पवित्र पावन धरती है। यहां के लोग सनातनी है और सनातन धर्म में प्राकृतिक पूजन भी किया जाता है। सनातन धर्म मानने वाले संविधान में विश्वास करते हैं और संविधान समानता का अधिकार देता है। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता जताई उन्होंने क्षेत्र के विकास में हर संभव मदद देने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि पुनपुन महोत्सव को लेकर कला एवं संस्कृति युवा विभाग की कैलेंडर में अगले वर्ष मे शामिल करने की बात उन्होंने कही । उन्होंने कहा कि कल्पतरु धाम के लिए भी महोत्सव आयोजन की बात कही तथा गजना धाम के समीप डैम निर्माण करने की प्रस्ताव की बात कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस धाम में आने के लिए हर तरह से आवागमन की सुविधा होनी चाहिए। जिसको लेकर पत्र विभाग को प्रस्ताव दिया गया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद ने कहा कि पुनपुन नदी की स्थिति भी काफी दयनीय है जिसमें उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि पुनपुन नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर से पहल करने की बात कही तथा उसमें गिरने वाली नालियों को पानी को शुद्ध कर नदी में गिराने की बात कही। उन्होंने गजना धाम मे सड़क निर्माण सांसद कोटे से करने की बात कहीं तथा क्षेत्र के विकास में हर संभव मदद देने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते पलामू जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र बिहार झारखंड की सीमा पर यह पवित्र पावन धाम अवस्थित है। इस क्षेत्र के विकास में मैं अपना हर संभव मदद करने को तैयार हूं और मैं हर कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तत्पर हूं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि दो दिवसीय महोत्सव जिला प्रशासन के द्वारा 2019 से कला एवं संस्कृति युवा विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका दिया गया है। प्रतियोगिता के माध्यम से सर्वांगीण विकास के लिए जिला प्रशासन सतत प्रयत्नशील है।महंत अवध बिहारी दास ने बताया कि धार्मिक व अध्यात्मिक दृष्टिकोण से इस मन्दिर की ख्याति दुर दुर फैली हूई है। शक्तिपीठ मंदिर मे किसी प्रकार की कोई प्रतिमा नही है। यहां निरंकार रुप मे एक चबूतरे पर मां शक्ति की पूजा होती है।इस धाम से संबंधित वर्णन वामन पुराण, मार्कंडेय पुराण, देवी भागवत पुराण आदि ग्रंथों में मिलता है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर की एक बहुत ही आश्चर्यजनक विशेषता यह भी है कि यहां मिट्टी की कड़ाही में ढाई सेर आटे की पूरियां मात्र 250 ग्राम शुद्ध देसी घी में बड़े आराम से छन जाती है। जो श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है।
ऐसा माना जाता है की माता के दरबार मे सच्चे मन से कामना लेकर जो भी श्रद्धालु आते हैं।उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह,अंचलाधिकारी आलोक कुमार, एस एस पी अभियान मुकेश कुमार,टंडवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी,मुखिया आमोद चन्द्रवँशी, प्रो सुनील बोस, भृगुनाथ सिंह, मिथलेश चंद्रवंशी,शिक्षक धनंजय कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी श्यामनन्दन प्रसाद,एस आई ललन प्रसाद, कॉंग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह, संतन सिंह, भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।