औरंगाबाद :गजना महोत्सव में सजी सुरों की महफ़िल ,भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव ने बांधा समा,पत्रकारों को उठानी पड़ी परेशानी

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के गजना धाम मे कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय गजना महोत्सव मे प्रथम दिन सुरों की महफिल मे भोजपुरी जगत की प्रसिद्ध गायिका अनुपमा यादव ने अपने गीतों से समा बांधा। महोत्सव पंडाल में माता भजन से अपनी आगाज कराने वाली अनुपमा यादव ने एक के बाद एक प्रस्तुती दी तो श्रोता भी तालियां बजाकर गर्मजोशी से भर गए।उन्होंने भोजपुरी गीतों के साथ कई अन्य गीतों को प्रस्तुत करके सभी को मंत्र मुग्ध किया। अनुपमा यादव ने बालीवुड के गीत और भोजपुरी लोक संगीत की प्रस्तुति दी। उनके भजन और गीतों पर लोग थिरके बिना नहीं रह सके।

अनुपमा यादव ने निमिया के डाल मईया झूलेली झुलनिया माता की भक्ति गीत से शुरुआत की। वही राम आयेंगे तो आंगना सजायेंगे दीप जलायेंगे दीवाली मनायेंगे। मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा। देशभक्ति गीत जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा सहित एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति से सभी की वाहवाही बटोरी।श्रोताओं ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। वही महोत्सव कार्यक्रम में अव्यवस्था देखने को मिली।

महोत्सव कार्यक्रम को संकलन के लिए नवीनगर प्रखंड सहित जिला से आए पत्रकारों और प्रिंट मीडिया के लोगो को समाचार संकलन मे काफी परेशानी उठानी पड़ी।समाचार संकलन के लिए बनाए गए पत्रकार दीर्घा मे आम दर्शकों का कब्जा रहा। जिससे पत्रकारों सहित प्रिंट मीडिया के छायाकारों को समाचार संकलन के दौरान मशक्कत उठानी पड़ी।इसकी शिकायत करने पर पदाधिकारी भी मौन रहे।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह,अंचलाधिकारी आलोक कुमार,प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह,राजेश कुमार सिंह,प्रमेन्द्र कुमार सिंह,रामजीत शर्मा,राज कुमार रजक सहित कई गणमान्य लोग सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *