औरंगाबाद : देव स्थित सूर्य नारायण महाविद्यालय में वार्षिक परीक्षा 2022 -2024 का प्रायोगिक परीक्षा आयोजित ,914 परीक्षार्थी भाग ले रहे भाग

0

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के देव स्थित भगवान श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय देव में विहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा 2022 -2024 का प्रायोगिक परीक्षा का पांचवा दिन विज्ञान संकाय के भौतिकी , रसायन , जीव विज्ञान , कला संकाय के गृह विज्ञान , मनोविज्ञान , भूगोल , संगीत सहित सभी प्रायोगिक विषयो की परीक्षा पूरी तरह मानक के अनुसार आयोजित किया गया । केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में सभी विषयों के परीक्षा के लिये छात्रों का विषयवार ग्रुप बनाया गया है ,

प्रायोगिक परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी निर्देशो का अनुपालन किया जा रहा , विषयवार शिक्षकों को परीक्षा संचालन में लगाया गया है , महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान संकाय में कुल 914 परीक्षार्थी भाग ले रहे , परीक्षार्थियों के सुगमता के लिये समुचित ग्रुप बना कर परीक्षा लिया जा रहा । परीक्षा संचालन में परीक्षा नियंत्रक प्रमोद कुमार सिंह , प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार सिंह , मिथिलेश कुमार सिंह , चैतन्य कुमार , सूचित कुमार मिश्रा , कुमार शैलेन्द्र , राम एकबाल पाठक , कनक मिश्रा , प्रमोद कुमार पांडेय , अंजू शर्मा , राजेन्द्र प्रसाद सिंह , सुदर्शन दास , कुमार धीरज , चन्दन मिश्रा , कुमार सरोज सिंह , सहित सभी कर्मचारी को लगाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *