औरंगाबाद : गजना महोत्सव की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा ,महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खेलों का होगा आयोजन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के गजना धाम में गजना महोत्सव आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने किया।बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया की सभी प्वांट्ट पर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि महोत्सव का तैयारी मंदिर प्रांगण में आज से शुरू कर दिया गया है।16 जनवरी से शुरू हो रहे गजना महोत्सव में भोजपुरी के लोक अभिनेत्री एवं गायिका अनुपमा यादव कला प्रस्तुत करेंगी। 17 जनवरी को सुरंजन राजवीर द्वारा संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला के चयनित संगीतकार भी भाग लेंगे। साथ ही दो दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा गजनाथ धाम में चल रही महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया गया। उनके द्वारा गाड़ियों के पार्किंग, बिजली, पानी, साफ सफाई, प्रचार प्रसार इत्यादि व्यवस्थाओं पर चर्चा किया गया एवं महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए।बैठक में वरीय उप समाहर्ता -सह-जन संपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, अंचल अधिकारी आलोक कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा विजय परमार, सीडीपीओ, एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ मंदिर न्यास समिति के सदस्य गण उपस्थित हुए।