औरंगाबाद :मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बस खरीदने के लिए चयनित लाभुकों को जिलाधिकारी ने दिया चयन पत्र,जिले भर में 205 आवेदनो पर 65 लाभुकों का हुआ चयन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बस खरीदने के लिए चयनित लाभुकों को चयन पत्र दिया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं संबंधित चयनित लाभुक उपस्थित थे।जिला पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना प्रखंडों एवं सुदूर पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने का कार्य करेगी। साथ ही इस योजना से युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिला है। इसके तहत जिला मुख्यालय के औरंगाबाद सदर प्रखंड को छोड़कर शेष प्रखंडों में इस योजना का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत प्रति प्रखंड अधिकतम 07 लाभुकों को प्रति बस/प्रति लाभुक ₹5,00,000/- का अनुदान भुगतान करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया की योजना के लाभ हेतु परिवहन विभाग, बिहार के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया है। औरंगाबाद जिला में कुल 205 आवेदन 10 प्रखंडों से प्राप्त हुए हैं।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अधिकतम अंक एवं समान अंक होने पर अधिक उम्र वाले व्यक्ति को वरीयता दी जाएगी। इस आधार पर कुल 65 लाभुकों का चयन किया गया जिसमें से अनुसूचित जाति के 20, अत्यंत पिछड़ा जाति के 18, पिछड़ा जाति के 10, अल्पसंख्यक के 7, एवं समान वर्ग के 10 लाभुक हैं। चयनित लाभुकों को विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों और शर्तों का पालन करना होगा।जिलाधिकारी ने सभी चयनित लाभुकों को शुभकामनाएं दी।