औरंगाबाद :मदनपुर खेल परिसर मे अज्ञात चोरों तांडव,साउंड सिस्टम सहित 16 बैट चोरी,खिलाडियों मे भय व्याप्त
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में गुरुवार की रात्रि मदनपुर खेल परिसर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये की समान की चोरी कर ली है।इस घटना के बाद युवा खिलाड़ियों मे भय व्याप्त है।इस मामले मे मदनपुर थाने मे साउंड संचालक रच्छौल निवासी विकास कुमार एवं मां उमंगेश्वरी क्रिकेट अकादमी के संचालक बंगरे गाँव निवासी पियूष कुमार के द्वारा मदनपुर थाने मे अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत की गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मदनपुर खेल मैदान मे गुरुवार को स्व.रामनरेश सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मुकाबला समाप्त होने के बाद साउंड सिस्टम एवं खिलाड़ियों के प्रशिक्षण कीट खेल परिसर मे बने दो कमरे मे रखा गया था।
शुक्रवार की सुबह जब अकादमी के युवा खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए ग्राउंड मे पहुंचे तो देखा कि, दोनो कमरा का ताला टूटा हुआ है और उसमे से साऊंड सिस्टम के साथ क्रिकेट कीट से समान गायब है।जाँच के दौरान पता चला कि,एक कमरा जिसमे साउंड सिस्टम रखा हुआ था उसमे से दो टॉप बॉक्स,दो बेस बॉक्स,एक स्टेपलाइजर,एक मिक्सर मशीन,दो मशीन,एक चोंगा यूनिट,16 तार कोड,एक इलेक्ट्रिक का बड़ा बोर्ड,एक वायरलेस,पांच कैचर सहित कुल चार लाख के समान गायब मिला।वहीं दूसरे कमरे से खिलाड़ियों के रखे क्रिकेट कीट से 12 लेदर बैट,चार टेनिस बैट,दो स्पोर्ट्स शूज,दो पैकेट टेनिस बाल सहित 30 हजार के समान गायब मिले।घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई श्रीकांत पाण्डेय दल बल के साथ मदनपुर खेल मैदान पहुंचे और घटना की जानकारी ली।इस मामले मे थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, चोरी की सूचना मिली है।पुलिस सघनता से मामले की जाँच कर रही है।वहीं युवा खिलाड़ियों ने अंचलाधिकारी से खेल परिसर के बेहतर संरक्षण के लिए आग्रह किया है साथ ही एक सुरक्षा गार्ड की भी मांग की है।