गया :अफीम व्यवसायियों/माफियों के विरूद्ध “ऑपरेशन क्लीन” है लगातार जारी,एक माह में 780.74 एकड़ में लगे अफीम की फसल को किया गया नष्ट

मगध एक्सप्रेस :-गया पुलिस का अफीम व्यवसायियों/माफियों के विरूद्ध “ऑपरेशन क्लीन” है लगातार जारी। गया पुलिस के द्वारा नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में लगातार अफीम विनष्टीकरण एवं जनजागरूकता अभियान तथा अफीम व्यवसायियों/माफियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान “ऑपरेशन क्लीन” चलाया जा रहा है ।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया, के निर्देशानुसार जिले में नक्सलियों के विरुद्ध अफीम / बिक्री/भण्डारण एवं अवैद्य मादक पदार्थ के कारोबारी / धंधे में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान “ऑपरेशन क्लीन” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-07. 01.2024 को 53.32 एकड़ में लग अफीम की फसल को नष्ट किया गया। इस प्रकार 03.12. 2023 से अब तक कुल 780.74 एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया है।
इसके साथ ही गया पुलिस के द्वारा नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रो में घुमघुम कर आम जनो को अफीम की खेती नही करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी संबंधित थानों के द्वारा अफीम व्यवसायियों / माफियाओं के विरूद्ध कांड दर्ज कर लगातार कार्रवाई की जा रही है, तथा वांछित / फरार अफीम व्यवसायियों / माफियाओं के गिरफ्तारी की जा रही है।

गया पुलिस आप सभी आम जनता से अपील करती है कि अगर आपके आसपास के क्षेत्रों में अफीम की खेती की जा रही है या इससे संबंधित किसी भी प्रकार का सूचना हो तो कृप्या अपने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / नजदीकी थाना के थानाध्यक्ष / नगर पुलिस अधीक्षक, गया अथवा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को अवश्य सूचना दे, उक्त सूचना पर उचित कार्रवाई की जाएगी तथा आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।