सावधान …एक छोटी सी चूक ले सकती है आपकी जान

0

एक छोटी सी चूक आपकी जान ले सकती है । सावधानी बरतकर ऐसी घटनाओं से बच सकते है । अगर आपके घर बिजली का कनेक्शन है जहाँ तार कहीं कटा हुआ है । स्विचबोर्ड में करंट आ रहा हो तो सावधानी बरतने की जरूरत है नहीं तो एक छोटी सी गलती आपकी जान ले सकती है ।

खासकर बारिश के दिनों में खराब वायरिंग की वजह से या बहुत बार खाली पैर या भींगा हाँथ या पैर होने की वजह से भी बिजली उपकरणों को छूने से परहेज करना चाहिए नहीं तो मनोज देवी की तरह आप भी करंट की चपेट में आ सकते है और आपकी मौत भी हो सकती है ।

लापरवाही में गई महिला की जान

ऐसी ही लापरवाही में एक महिला को अपनी जान गवानी पड़ी । मृतक महिला का नाम मनोज देवी पति मिथलेश यादव है । घटना सोमवार को गोह थाना क्षेत्र के अमारी गांव का है जहाँ घर मे पंखा का प्लग बोर्ड में लगाने के दौरान महिला करंट की चपेट में आ गई । उसवक्त घर मे किसी को नही होने की वजह से महिला खुद को करंट ने नही बचा पाई । जब घरवालों को खबर लगी तो महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए लेकिन तबतक महिला की मौत हो चुकी थी । चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया । एक छोटी सी लापरवाही में महिला को अपनी जान गवानी पड़ी ।

घर मे मौजूद विद्युत उपकरणों का इस्तेमाल करने से पहले जरूर ध्यान रखें । खाली पैर न हों ,आपका पैर या हाँथ भींगा हुआ न हो । कहीं पर तार कटा हुआ न हो । इस तरह की सावधानी बरतकर आप घटनाओं से बच सकते है और अपनी जान भी बचा सकते है । आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती है जिसमें कहीं न कहीं एक छोटी सी चूक जानलेवा हो जाती है और कई बार तो जान चली जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed