Magadh Express :- औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर द्वारा अपने प्रकोष्ठ में आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया गया ।जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सुकुल राम, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, श्री संतोष कुमार, श्रीमती माधवी सिंह,अनुमण्डीय न्यायिक दण्डाधिकारी श्री योगेश कुमार मिश्रा, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री नेहा दयाल, श्री सुदीप पाण्डेय, सचिन कुमार, शाद रज्जाक, तथा कुमारी नेहा तथा मुंसफ कुमारी शोभा उपस्थित थे।
सचिव द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों से अपने न्यायालय से सम्बन्धित सुलहनीय वादों को चिन्ह्ति करने तथा लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन हेतु कई दिशा निर्देश दिया गया। सचिव ने चिन्हित वादों के निष्पादन और पक्षकारो को नोटिस करने और चिन्हित वादों के अद्यतन सूची प्राधिकार को यथाशिघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि समयानुसार सम्बन्धित पक्षकारों से प्रि-काउन्सलिंग कर ज्यादा-से ज्यादा वादों का निष्पादन कराया जा सके। जिसपर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने न्यायालय में सुलहनीय वादों को चिन्हित करने तथा सम्बन्धित पक्षकारों को सूचना देने हेतु भरोसा दिया गया। साथ ही वादों सूची प्राधिकार को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
विदित है कि दिनांक 12.11.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्राधिकार में तैयारी अभी से ही शुरू की जा चुकी है। ताकि आने वाले दिनों में छुट्टियों का प्रभाव लोक अदालत में वादों के निष्पादन पर नही पड़े। जिन व्यक्तियों को अपने सुलहनीय वाद का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाना चाहते हैं तो किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।