औरंगाबाद :नवीनगर में शराब के खिलाफ अभियान,शराब के साथ एक महिला कारोबारी सहित तीन गिरफ्तार,कहीं कारोबारी फरार तो कहीं अभियुक्त गिरफ्तार
संदीप कुमार
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों से छापेमारी कर शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। गश्ती के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसमें मौके से ए एस आई कृष्ण वल्लभ सिंह समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा मौके से तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के मांगी गांव निवासी लीलावती देवी तथा मांगी गांव निवासी मुखदेव चौहान तथा बसडीहा गांव निवासी मुकेश सिंह के रूप में की गयी है।जिसमें मौके से उक्त तश्कर को शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी किया जा रहा है। जिसमें मांगी गांव के प्राथमिक विद्यालय के बॉउंड्री के समीप से लीलावती देवी को सात लीटर महुआ देशी शराब तथा मांगी गांव के पी सी सी सड़क के समीप से मांगी गांव निवासी मुखदेव चौहान को चार लीटर महुआ देशी शराब तथा बसडीहा गांव निवासी मुकेश सिंह को 180 एम एल के एक बोतल टनाका शराब के साथ बस स्टैण्ड के समीप से गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर उक्त तीनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शराब बरामद,कारोबारी फरार
नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जनकपुर पोखरा वार्ड नम्बर चार के पी सी सी रोड के समीप से शराब को ए एस आई कृष्णवल्लभ सिंह समेत सशस्त्र बल ने बरामद किया है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही तस्कर भाग गए। पुलिस ने मौके से शराब जब्त किया है।
जहां तस्कर अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त है। इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो वहां से मौके से बोरे में छुपाकर रखे 180 एम एल के 30 बोतल शौकीन संतरा देशी शराब बरामद हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान तस्कर भागने में सफल रहा। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी को लेकर शराब माफियाओं व धंधेबाजों के खिलाफ लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाए जा रहे है। किसी भी कीमत में संलिप्त लोगों को बख्शा नही जायेगा।
शराब मामले में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर चार जनकपुर पोखरा गांव से पूर्व के शराब मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गुप्त सूचना के अाधार पर थाना क्षेत्र के जनकपुर पोखरा गांव में छापेमारी कर शराब मामले के फरार एक शराब धंधेबाज को एस आई संतोष सिंह समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर चार जनकपुर पोखरा गांव निवासी हरेन्द्र शर्मा उर्फ बान्द्रा के रूप में की गयी है।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी शराब बंदी के बाद भी झारखंड इलाके से चोरी-छिपे शराब की अवैध तस्करी कर रहा था। गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ पूर्व में शराब की खरीद-बिक्री करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इस दौरान वह फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सुचना के आधार पर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।