औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने बभण्डी में संचालित सुरक्षित स्थान (Place of Safety)का किया निरिक्षण ,दिया निर्देश
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में अध्यक्ष जिला निरीक्षण समिति-सह-जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं जिला निरीक्षण समिति के अन्य सदस्यों द्वारा विधि विरुद्ध बालकों हेतु बभण्डी, औरंगाबाद में संचालित सुरक्षित स्थान (Place of Safety) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों से पूछताछ भी की गई। गृह में आवासित बालकों को मुहैया कराये जा रहे भोजन एवं कपड़ा पर संतोष व्यक्त किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा गैलरी की सफाई पर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया।
इस संबंध में अधीक्षक को गैलरी की सफाई करने हेतु विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा गृह में प्रवेश करते समय बायीं तरफ अधिष्ठापित लोहे के गेट में बड़ा ताला लगाने एवं बच्चों के प्रत्येक वार्ड में समाचार पत्र व्यवस्था करने हेतु अधीक्षक को निदेश दिया गया । इस दौरान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), सहायक निदेशक, बाल संरक्षण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) एवं श्री अरुण कुमार सिंह, समिति के सदस्य उपस्थित थे।