औरंगाबाद :हसपुरा के एक धार्मिक स्थल से आपत्तिजनक सामाग्री बरामद ,जांच में जुटी fsl की टीम ,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
6dc04f52-7582-4c0b-bda9-387d265242e1

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला के हसपुरा थाना अंतर्गत ग्राम काजी बीघा में अवस्थित एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल में आपत्तिजनक सामग्री रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना में त्वरित कारवाई करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर ,सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष हसपुरा त्वरित घटना स्थल पर पहुंचे है। स्थानीय लोगो से बात कर घटना के बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। घटना स्थल का निरीक्षण हेतु FSL टीम को बुलाया जा रहा है।

सीसीटीवी की जांच हो रही है। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ विधिसंमत कारवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है।आम जन से अपील है की भ्रामक खबरों पर ध्यान न दे। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। इस घटना के संबंध में सटीक जानकारी देने/अपराधियों के पहचान करने में सहयोग करने वाले व्यक्ति को 25,000/_(पच्चीस हजार रूपए) नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा तथा सूचक की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। गोपनीय जानकारी इस नंबर पर दी जा सकती है Whatsapp –9386745026,9431800105,9431822974।वहीँ ग्रामीणों ने हसपुरा मेहन्दिया सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया है ,जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया तथा कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed