औरंगाबाद :आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत डेमो विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों की प्रोफ़ेशनल लर्निग कम्यूनिटी संपन्न

0
cf0e850c-4f34-4f72-80bf-ae70e93454f5

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत डेमो विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों की प्रोफ़ेशनल लर्निग कम्यूनिटी संपन्न हुई।रफीगंज प्रखंड के बीआरसी भवन में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत डेमो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ । इस कार्यशाला में डेमो विद्यालयों के लगभग 23 विद्यालयो के प्रधानाध्यापको ने भाग लिया।इस कार्यक्रम की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर – शुभम वाघ और गांधी फैलो – कुशल मोंडल, मास्टर ट्रेनर -गौरव कुमार सुरेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, अभय कुमार के सहयोग से कार्यशाला सम्पन्न हुई।

इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए मास्टर ट्रेनर्स ने प्रतिभागियों को चेतना सत्र, विद्यालय समय – प्रबंधन, चाइल्ड प्रोफाइल, मिशन दक्ष, बाल संसद, पुस्तकालय आदि अवधारणाओं पर जोर दिया गया। विद्यालय और समुदाय को जोड़ने पर जोर दिया गया। चेतना सत्र को कैसे रोचक बना सकते है, बाल सांसद को गठीत करने के फायदे और बुनियादी भाषा और संख्याज्ञान जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।इस कार्यक्रम में 23 विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे, आगे आने वाले समय में हम किस तरह से शिक्षा क्षेत्र में अच्छे तरीके से बदलाव लाया जा सकता है, इस पर भी चर्चा संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed