औरंगाबाद ; मध् निषेध पटना इकाई की सुचना पर NH139 स्थित तृप्ति होटल के सामने से विदेशी शराब लदा ट्रक जप्त ,दो गिरफ्तार

0
a96c84ef-90a1-4542-8ab6-9d2c5af81baf

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में मध निषेध इकाई पटना के सूचना के आधार पर NH139 स्थित तृप्ति होटल के सामने से ट्रक नंबर Rj19gh6202पर 7992 लीटर विदेशी शराब के साथ चालक दीपेंद्र कुमार उम्र 26 वर्ष ,जिला कन्नौज ,उतर प्रदेश ,विनय कुमार उम्र 20 वर्ष ,दोनो जिला कन्नौज,उतर प्रदेश,को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार लोगो द्वारा बताया गया कि हरियाणा के झझर के शराब कारोबारी द्वारा ट्रक लदा शराब दिया गया जो बताया कि इस गाड़ी को सिलीगुड़ी ले जाना है ।सत्यापन में पाया गया कि दूसरे समान की बिल्टी की आड़ में ये लोग शराब के परिचालन कर रहे है ।पूछताछ से बैकवर्ड व फारवर्ड लिंकेज का पता लगाकर कार्यवाइ किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed