औरंगाबाद :जनक पोखरा के पास वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार ,एक फरार ,5 दिन पूर्व पलामू के पिपरा से बाइक हुई थी चोरी
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में रात्री गस्ती के दौरान नबीनगर थानान्तर्गत जनक पोखर के पास कॉलेज मोड़ पर प्र०पु०अ०नि० राजीव कुमार के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था। इसी क्रम में नबीनगर बाजार की ओर से आ रहे एक मोटरसाईकिल को रूकने का ईसारा किया गया तो अचानक पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल कुछ दूरी पर ही रोक दिया तथा पिछे बैठा हुआ एक व्यक्ति तथा मोटरसाईकिल चला रहा व्यक्ति मोटरसाईकिल छोड़कर भागने लगा यह देख साथ रहे सशस्त्र बल के सहयोग से मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा एक अन्य व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
संदेह के आधार पर मोटरसाईकिल चालक नितीश कुमार उम्र 20 वर्ष पे० रामाधार राम सा० बरदाग थाना पिपरा, जिला पलामु (झारखण्ड) को पुछ ताछ के लिए मोटरासाईकिल सहित थाना लाये। पुछ ताछ के क्रम में पता चला कि मोटरसाईकिल रजी० नं0 JH1SS-1856 चोरी का है, एवं भागे हुए व्यक्ति के संबंध में पुछने पर उसका अभिषेक पाठक उम्र करीब 20 वर्ष पे० अर्जुन पाठक सा० जितपुर थाना पिपरा, जिला पलामु (झारखण्ड) बताया। इस संबंध में पता करने पर पता चला कि दिनांक-23.11.2023 झारखण्ड राज्य के पलामु जिलान्तर्गत पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा गाँव से रजी० नं० JH15S-1856 चोरी हुई है जिसके संबंध में पिपरा थाना काण्ड संख्या-32/23 दिनांक-24.11.2023 धारा-457/380 भा०द०वि० दर्ज की गई थी।