औरंगाबाद : शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के भव्य भंडारा में 50 हजार श्रद्धालुओ ने किया महाप्रसाद ग्रहण ,18 से 20 नवंबर तक चला भव्य भंडारा

0
403849448_6646981692018027_3462070358783538077_n

मगध एक्सप्रेस :-ऐतिहासिक , पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण सौर तीर्थ स्थल देव में लगने वाले चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला का समापन धूम धाम से संपन्न हो गया ।कार्तिक छठ मेला के दौरान देव में आने वाले छठ व्रतियों , श्रद्धालुओ और दर्शनार्थियों के लिए युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा के सहयोग से शक्ति मिश्रा फाउंडेशन और शिव श्रृंगार समिति के तत्वाधान में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया । छठ महापर्व पर आयोजित भंडारा का उद्घाटन शक्ति मिश्रा के पुत्र शिवाय शक्ति मिश्रा ने किया। वहीँ पुरोहित कौशल पाण्डेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भंडार का पूजन किया गया और यह महाभंडारा १८ नवंबर से लेकर २० नवम्बर तक दो शिफ्टो में चला ।शिव श्रृंगार समिति और शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के सदस्यो के अथक प्रयास से भंडारा का सफल आयोजन संपन्न हुआ ।


बातचीत के दौरान युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने कहा कि हिन्दू धर्म में दान की महिमा असीम है तथा दान का विशेष महत्व है. अन्नदान ही महादान है. और शास्त्रों के अनुसार यदि कोई सबसे बड़ा दान है तो वह अन्न दान है. यह संसार अन्न से ही बना है अर्थात अन्न से ही संसार की समस्त रचनाओं का पालन होता है. संसार में अन्न एकमात्र ऐसी वस्तु है जिससे शरीर के साथ-साथ हमारी आत्मा की भी तृप्ति होती है. इसीलिए शास्त्रों में कहा गया है कि यदि आप कुछ दान करना चाहते हो तो अन्नदान करो. अन्नदान करने से हमें बहुत ही लाभ होता है. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है.


शक्ति मिश्रा ने कहा कि छठ मेला के दौरान देव में छठ व्रतियों ,यहां आने वाले श्रद्धालुओ के लिए शुद्ध सात्विक भोजन की उपलब्धता नही रहती है ऐसे में शक्ति मिश्रा फाउंडेशन और शिव श्रृंगार समिति के सदस्यो ने पूर्व के वर्षो की तरह इस वर्ष भी बैठक कर निर्णय लिया कि कार्तिक छठ मेला के दौरान पुरानी थाना मोड़ स्थित शिव मंदिर में भव्य भंडारा का आयोजन किया जाय । निर्णय के बाद कार्यकर्ता मन से लग गए और आज कार्यकर्ताओं के मेहनत के कारण ही भव्य भंडारा का आयोजन सफल हुआ ।शक्ति मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष पचास हजार श्रद्धालुओ ने महाप्रसाद ग्रहण किया ।भंडारा समापन होने के बाद सभी सदस्यों ने सूर्य मंदिर में भगवान का दर्शन पूजन किया ।

इस दौरान समाजसेवी शक्ति मिश्रा के पिता सह संरक्षक शक्ति मिश्रा फाउंडेशन मदन मिश्रा ,सौरभ कुमार सिंह, संतोष भारती, रविंद्र सिंह,राजवंश सिंह, नरेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, गुड्डू सिंह,रमेश कुमार मंडल, राकेश कुमार सिंह,राकेश कुमार ,कौशल पाण्डेय, दिनेश कुमार, संजय गुप्ता,रामाशीष राम,विमल सिंह,सुनील सिंह,धर्मेंद्र सिंह,नितेश सिंह,रंजन कुमार,गोपाल सिंह ,सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed