औरंगाबाद : पुलिस वाहन पर गिरा राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय का मुख्य गेट,बाल बाल बचे पुलिसकर्मी
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत स्थित राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय देव का मुख्य द्वार आज पूरी तरह पुलिस वाहन पर गिरकर ध्वस्त हो गया है ।बताते चले कि देव स्थित राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय का मुख्य द्वार का गेट जो लगभग 100 साल से ज्यादा पुराना है वह आज सायं पुलिस गाड़ी पर गिर गया जिससे आज बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया ।देव कार्तिक छठ मेला 23 को लेकर जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की है ।पुलिस जवानों का आवासन स्थल देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में बनाया गया है ।
जिला से बड़ी गाड़ियों से जवानों को लाने का कार्य निरंतर जारी है , इसी बीच आज सायं जैसे ही पुलिस बल की एक बड़ी गाड़ी राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार से गुजर रही थी उसी समय मुख्य द्वार टूटकर गाड़ी पर जा गिरा जिससे गाड़ी में बैठे दर्जनों जवान बाल बाल बच गए ।स्थानीय लोगो के अनुसार यह द्वार बहुत पुराना था और पूर्व में एक वाहन ने उसे हल्का क्षतिग्रस्त कर दिया था आज पुलिस जवानों का बैग वाहन के ऊपर रखा हुआ था जिससे टकराकर मुख्य द्वार वाहन पर जा गिरा ।
जिस समय मुख्य द्वारा गिरा उस समय जिलाधिकारी , पुलिस कप्तान, अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई अधिकारी राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आवासन स्थल का निरीक्षण कर रहे थे ।अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है ,किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है तथा हाइड्रा के माध्यम से वाहन पर से मलबा को हटाया जा रहा है ।