औरंगाबाद :लक्ष्मी पूजा समिति गणेश कांडी के द्वारा आयोजित 75 वें नाटकोत्सव का आयोजन ,माँ की ममता नाटक का ग्रामीण कलाकारों ने किया सफल मंचन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के गणेश कांडी गांव में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर ग्रामीण कलाकारो के द्वारा दो दिवसीय नाटक मंचन के पहले दिन सामाजिक नाटक मां की ममता का सफल मंचन किया गया।ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम से आपसी सद्भाव व भाईचारा का महौल कायम होता है। साथ ही उनकी प्रतिभा में भी निखार आता है। कांडी जैसे गांव में लगातार 74 वर्षों से नाटक के माध्यम से भारतीय संस्कृति को जिवंत बनाए रखे हुए है।इस वर्ष 75 वां नाटकोंत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जो अपने आप में अद्वितीय है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की लोगों ने काफी सराहना करते विलुप्त हो रही नाटक जैसी पौराणिक सांस्कृतिक को बचाए रखने के लिए प्रशंसा किया।
लक्ष्मी पूजा समिति गणेश कांडी के द्वारा आयोजित 75 वें नाटकोत्सव में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक जलवा दिखाया। दर्शकों ने नाट्य प्रस्तुती की जमकर सराहना किया। कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सरोकार से जुड़े घटनाक्रम,बेरोजगारी, गरीबी इत्यादि मुद्दों को नाट्य रूप में मंचन करते कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी और आमजनों एवं सुधि दर्शकों का दिल जीत लिया।रंग मंच पर नाटक का सफल मंचन में कलाकारों की अप्रतिम कला प्रदर्शन एवं मंच का साज सज्जा देखते ही बन रहा था। मौके पर निर्देशक कृष्णा सिंह,रौशन कुमार सिंह, देवपूजन सिंह, पूर्व उपसरपंच गजेंद्र कुमार सिंह, ब्यास अशोक सिंह,भीम तिवारी,सुरेंद्र तिवारी,शशी कुमार सिंह, पीयूष कुमार,आयुष कुमार सहीत सभी कलाकार एवं ग्रामीण मौजूद थे।