औरंगाबाद :रानी तालाब काली पूजा समिति द्वारा दुगोला का कार्यक्रम ,बबलू और ललन में हुई टक्कर , भव्य भंडारा का आयोजन
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत स्थित रानी तालाब शिव मंदिर में आज युवा समाजसेवी सह शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा महारात्रि में काली स्थान पहुंचे और मंगला काली के अद्भुत स्वरूप का दर्शन और आरती किया तथा काली पूजा समिति द्वारा आयोजित दुगोला कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंदिर परिसर में काली पूजा समिति ने स्वागत किया ।
संबोधित करते हुए शक्ति मिश्रा ने कहा की काली स्थान की ऐतिहासिकता और धरोहर को संजोने के साथ पूजा समिति ने दस महाविद्याओं में प्रथम महाविद्या काली जो मूलाधार चक्र की देवी है ,उनका पूजन कर कालि स्थान की महत्ता को बरकरार रखा है ।महकाली स्वयं सिद्ध और कलियुग की जागृत देवी है तथा अपने भक्तो पर सहज रूप से प्रशन्न हो जाती है।
बताते चले कि शक्ति मिश्रा के द्वारा पूर्व में इस मंदिर का जीर्णोधार किया गया था तथा इसे सौंदर्यीकरण कर इसे अलग रूप दिया है ।दुगोला कार्यक्रम में बेलसारा के बबलू सिंह व्यास तथा ऊपरदाहा के ललन व्यास के बिच हुआ। पूरी रात जागरण कर दोनों व्यासो ने माँ काली के जीवन चरित्र तथा शिव शक्ति महिमा पर अपनी दुगोला कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पूरी रात श्रोता कार्यक्रम में झूमते रहे। पूजा समिति द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया , जहाँ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान स्थानीय समाजसेवी सौरभ सिंह , समिति के पवन कुमार पाण्डेय, गोरख साव, चंदन कुमार, रौशन कुमार ,मनीष कुमार ,संतोष कुमार ,सहित अन्य उपस्थित रहे.