औरंगाबाद :केताकी गांव में सूर्य रथ यात्रा व निःशुल्क सामूहिक विवाह के लिये बैठक,ग्रामीणों ने पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन

0
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड स्थित केताकी में समाजसेवी युवा नेता चन्दन कुमार के अगुवाई में देव पर्यटन विकास केंद्र की एक अहम् बैठक देव प्रखंड के केताकी गांव के बकस बाबा मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया l गाँव के बुजुर्ग, महिला एवं युवा वर्ग इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  उपस्थित लोगो ने कहा कि  भगवान सूर्य नारायण रथ यात्रा क़ो भव्य तरीके से निकालने के लियें हर संभव गाँव वासियों द्वारा मदद किया जायेगा l सामूहिक विवाह का आयोजन क़ो भी लेकर गंभीर विचार विमर्श किया गया l 

समाजसेवी कुंदन सिंह नें कहा कि सामूहिक विवाह समाज में एकता की भावना को प्रोत्साहित करता है। यह सभी परिवारों को एक साथ आने का मौका देता है और सामाजिक जुड़ाव को मजबूती देता है।केताकी के युवा समिति मेंबर चन्दन कुमार नें कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन विभिन्न प्रकार के आयोजनों के तरीकों को एक साथ मिलाकर करने का मौका प्रदान करता है, जिससे संस्कृति और परंपरा का सम्मान किया जा सकता है।


 अध्यक्ष उदय सिंह नें जानकारी देते हुए कहा कि  दहेज़ प्रथा क़ो समाप्त करने के लिए इस वर्ष रथ यात्रा में पारंपरिक रीति रीवाज़ के साथ देव किला के पास से सूर्य कुंड तालाब तक बारात निकालकर पुरे मान सम्मान के साथ निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा lदेव पर्यटन विकास केंद्र के इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह, सचिव कंचन देव, सुनील प्रताप, दीपक गुप्ता,तरुण कुमार,रणधीर चंद्रवंशी, शिवम् गुप्ता, संजय मेहता, गौतम कुमार,कविता देवी, दौलति देवी,धनंजय शर्मा,सत्येंद्र नाथ पाण्डेय, बलिराम सिंह,कृष्णा ठाकुर, रंजन पासवान, संतोष विश्वकर्मा, शत्रुधन प्रसाद एवं बहुत सारे ग्रामीण उक्त बैठक में उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *