औरंगाबाद :देव में बिजली मिस्त्री की मौत ,नियमो की अनदेखी कर लिया जा रहा था कार्य ,परिजनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश ,पावर स्टेशन खुला छोड़ भागे कर्मी ,देव में विधुत आपूर्ति ठप
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत स्थित आनंदी बाग़ मोहल्ला में आज देर शाम ट्रांसफार्मर के ऊपर कार्य कर रहे अल्पकालिन बिजली मिस्त्री की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देव कार्तिक छठ मेला 23 की तैयारी को लेकर इस वर्ष लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं की देव पहुँचने की सम्भावना है। जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन के अधिकारी छठ महापर्व श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर लगातार कैम्प कर एक एक बिंदु पर कार्य किया किया जा रहा है। वहीँ बिजली विभाग भी निर्बाध विधुत आपूर्ति को लेकर कटिबद्ध है और पुरे देव नगर पंचायत के खराब बिजली के खमभों को बदला जा रहा है। जर्जर तार हटाकर कभर तार लगाया जा रहा है तथा सभी ट्रांसफार्मर रिएयरिंग सहित एलटी लाइन तथा 11 केवी वोल्टेज में भी कार्य जारी है।
ऐसे में आज शाम अचनाक सुचना मिली की देव नगर पंचायत के आनंदी बाग़ स्थित देवी मंदिर के समीप 200 केवी के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर कार्य कर रहे विधुत विभाग के अल्पकालीन मानव बल, दीपक कुमार काम कर थे तभी अचानक लाइन आ गई।जिसमें करंट लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायल अवस्था मे देव CHC में भर्ती करवाया गया।जहां से चिकित्सकों ने स्थिति को गम्भीर देखते हुए रेफर कर दिया।वहीँ सदर अस्पताल पहुंचते ही अल्पकालिन मानव बल दीपक कुमार ने दम तोड़ दिया।मृतक मानव बल दीपक कुमार,पिता देवकुमार पासवान ,ग्राम – विश्रामपुर,थाना देव का रहने वाला है ।इस सन्दर्भ में जानकारी के लिए जब जेई बिजली विभाग को फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा ,जबकि एसडीओ बिजली विभाग ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है ,कैसे घटना घटी उसकी जानकारी लिया जा रहा है।
वहीँ घटना की सुचना पाकर दर्जनों की संख्या में गाँव एवं परिवार के सदस्य जब देव स्थित पावर विधुत सब स्टेशन पहुंचे तो पावर सब स्टेशन के कर्मी मौके से फरार हो गए। परिजनों और गाँव के ग्रामीणों को घटना की जानकारी देने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं मिला , मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि मृतक दीपक कुमार बिजली विभाग में अल्पकालीन मानव बल के पद पर कार्यरत था ,नियमानुसार उसे पॉल पर या हाईटेंशन तार के खम्भे पर या ट्रांसफार्मर पर उसे चढ़ाना नहीं था ,नियमो की अनदेखी कर उसे 200 केवी के ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया गया ,साथ ही साथ देव पावर विधुत स्टेशन से बिजली निस्तारण को लेकर परमिट भी लिया गया था ,बावजूद इसके पुनः बिजली बहाल कर दी गई जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीँ परिजनों ने बताया कि नियमो की अनदेखी करके ट्रांसफार्मर पर 11 हजार केवी में कार्य करवाया गया तथा इस दौरान हैंडग्लैप्स सहित कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया। मृतक अपने पीछे तीन छोटे छोटे बच्चे सहित पूरा परिवार छोड़कर दुनिया से चला गया इसका जिम्मेवार कौन है। घटना के बाद पिछले कई घंटो से पुरे देव प्रखंड आपूर्ति बाधित है तथा सभी विधुत कर्मी सहित अधिकारी पावर स्टेशन से फरार है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।