औरंगाबाद :मंडल कारा परिसर में लगाये गए चंदन के पौधे

0
dc524a20-fef9-427d-9cd3-6e3c131f8fff

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद माननीय न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश औरंगाबाद,जिलाधिकारी औरंगाबाद,पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा मंडल कारा औरंगाबाद के परिसर में तीन चंदन के वृक्षों का रोपण किया गया ।चंदन का वृक्ष औरंगाबाद के द्वारा उपलब्ध कराया गया ।कारा परिसर में वृक्षारोपण के समय अधीक्षक मंडल कारा औरंगाबाद के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

विदित हो कि पूर्व में वन विभाग औरंगाबाद के द्वारा मंडल कारा में वृक्षों करवाया गया है तथा मंडल कारा प्रशासन के स्तर से भी वृक्षों एवं पौधा का रोपण करवाया गया है ।वरीय पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि आगे भी जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कारा में वृक्षों का रोपण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed