औरंगाबाद :जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर का किया निरीक्षण ,दिया निर्देश

0
50044a98-39cf-43a2-8636-8242173e2466

मगध एक्सप्रेस :-माननीय निरीक्षी न्यायाधीश सह माननीय पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश श्री राजीव राय के निर्देश पर आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी, प्रधान न्यायाधीश श्री पुनीत कुमार गर्ग, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम पंकज मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रणव शंकर, श्रीमती मितू सिंह, धनंजय मिश्रा, एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्री सौरभ सिंह के द्वारा पूरे व्यवहार न्यायालय परिसर में आज भ्रमण किया गया एवं सभी कोर्ट में भ्रमण करते हुए आज जिला जज के द्वारा समस्त न्यायालय को यह निर्देश दिया गया कि जरूरत नही हो तो यथासम्भव वादकारियों को जल्द अगली तारीख दे दिया करें, ताकि वादकारियों को तकलीफ और कष्ट ज्यादा न हो।आज चुकी न्यायालय कार्य बाधित था अतः उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि आज सभी वाद में तत्काल तारीख उपलब्ध करा दें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed