औरंगाबाद :[देव]राजकीय मध्य विद्यालय बिशनपुर में स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे का लिया गया परीक्षा

0
b26db766-d2ae-462b-8cdd-cc085f8387d7

मगध एप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय बिशनपुर में स्टेट एजुकेशन सर्वे का परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में परीक्षा के छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली गई।ज्ञात हो की इस तरह का सर्वे परीक्षा का आयोजन पूरे बिहार के चयनित सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई है।यह परीक्षा वर्ग 3 वर्ग 6 और वर्ग 9 के लिए आयोजित की गई है।इस परीक्षा में ओएमआर सीट के तर्ज पर छात्र-छात्राओं से परीक्षा ली जा रही है।परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है कि छात्र छात्रों से ओएमआर सीट भरवा कर उनका आकलन किया जाएगा।इस आकलन में जो त्रुटि मिलेगी उसमे छात्र छात्रों में सुधार के लिये योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर छात्रों को जागरूक किया जाएगा।

यह परिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं के तर्ज पर आयोजित की गई।ताकि छात्र छात्राओं को शुरुआत से ही ओएमआर सीट पर कैसे परीक्षा दी जाए इस पर गहनता से सर्वे किया गया।परीक्षा के सफल संचालन के लिए राजकीय मध्य विद्यालय बालूगंज के शिक्षक शशि भूषण कुमार सिंह को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देव के द्वारा लगाया गया है।शिक्षक शशि भूषण कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद जाहिद हसन की उपस्थिति में इस परीक्षा को आयोजित करवाई गई।इस दौरान मनोज कुमार सिंह सीमा कुमारी वृंदा कुमारी बिंदु सरिता सरिता कुमारी सुशीला कुमारी अनिता कुमारी शमीम जाफरी बीरबल के साथ अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed