औरंगाबाद : 3287 नवनियुक्त शिक्षकों को जिलाधिकारी ने दिया नियुक्ति पत्र

0
3dccd031-4c65-4e3f-9436-50246813dd5c

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में कुल 3287 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। औरंगाबाद जिले को कुल 3787 नव नियुक्त शिक्षक मिले हैं। जिसमे 500 लोगों को गांधी मैदान पटना भेजा गया है। बाकी बचे लोगो को नियुक्ति पत्र गेट स्कूल ग्राउंड में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है।

प्राइमरी सामान्य में कुल 2528, प्राइमरी उर्दू में 105 सेकेंडरी में 562, सीनियर सेकेंडरी में 592 कुल 3787 लोगो को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त पटना से माननीय मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया जिसे जिले के तमाम नवनियुक्त शिक्षकों एवं अतिथियों द्वारा देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed