औरंगाबाद :[देव]माले नगर में गरीब परिवार को दाह संस्कार के लिए राशि व श्राद्ध कार्य के लिए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन ने उपलब्ध कराया गया समाग्री

0
398227240_6580402972009233_3107613850546273395_n

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड स्थित दधपा मालेनगर गांव में रोहित राम के पुत्र उत्तम कुमार की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।परिवारी की माली स्थिति खराब रहने के वजह से दाह संस्कार के लिए श्राद्ध कार्य के लिए पैसा नही था।जैसे ही इस बात की सूचना देव में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही शक्ति मिश्रा फाउंडेशन को मिली।शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के सदस्यों ने त्वरित परिवार तक पहुंच कर नगर राशि व श्राद्ध कार्य मे उपयोग होने वाले समाग्री उपलब्ध करवाया गया।शक्ति मिश्रा ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा लगातार जरूरतमन्दों को लगातार मदद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed